लखनऊ: यूपी ग्रेपलिंग एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार के साथ प्रदेश संघ में रिक्त पदों की जिम्मेदारी दी गई जिसमें सुनीता बी जान, मिकी खान, अजय कुमार मिश्रा को संयुक्त सचिव, राहुल गुप्ता और संजय श्रीवास्तव को कार्यकारी सदस्य बनाया गया, सुनील चतुर्वेदी को तकनीकी समिति का चेयरमैन, करूणेश मणि पाठक को रेफरी काउंसिल का चेयरमैन, सुषमा सिंह को अनुशासन समिति का सचिव और योगेन्द्र त्रिपाठी को उत्तर प्रदेश टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया. इसके साथ ही ओलम्पिक काउंसिल आफ एशिया की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य बनाये गए आनन्देश्वर पाण्डेय (भारतीय ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष, यूपी ओलम्पिक एसोसिएशन) का सम्मान भी किया गया.
एसोसिएशन ने श्री आनन्देश्वर पाण्डेय को किया सम्मानित
बैठक के उपरान्त श्री आनन्देश्वर पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश में हो रहे ग्रेपलिंग खेल के विकास के लिए संघ को बधाई दी और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया. रविकान्त मिश्रा ने इस उपलब्धि औऱ सफल कार्यक्रम के लिए भारतीय ग्रेपलिंग संघ के अध्यक्ष जय प्रकाश, महासचिव शिव कुमार पंचाल, कोषाध्यक्ष विवेक गोयल, निदेशक बलविंदर सिंह को धन्यवाद किया. इस दौरान गत 1 से 4 मार्च तक रोहतक के महर्षि दयानन्द विश्विद्यालय में हूई आल इण्डिया इंटर यूनिवर्सिटी ग्रेपलिन्ग प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता लखनऊ विश्विद्यालय के छात्र आरिज हुसैन आब्दी को भी पुरस्कृत किया गया. इस प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने कुल 51 मेडल जीते है.