एमएलसी चुनाव की नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, 9 अप्रैल को होगा मतदान
UP MLC Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (MLC) की 36 सीटों के लिए स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचन की प्रक्रिया मंगलवार को फिर से शुरू होगी। पहले यह चुनाव दो चरणों में कराए जाने के लिए फरवरी में अधिसूचना जारी की गई थी. चार और पांच फरवरी को नामांकन भी हो चुका था. तभी विधान परिषद का चुनाव स्थगित कर दिया गया था. अब इसकी प्रक्रिया दोबारा शुरू हो रही है।
विधानसभा चुनाव नतीजे आने के अब सरकार गठन की तैयारी चल रही है. वही आज से उच्च सदन यानी एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. नामांकन प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू होकर 22 मार्च तक चलेगी. प्रदेश में सभी नामांकित पत्रों की जांच 23 मार्च को होगी. उम्मीदवार 25 मार्च तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. एमएलसी की सभी सीटों पर 9 अप्रैल को चुनाव होंगे. एमएलसी चुनाव के वोटों की गिनती 12 अप्रैल को होगी।
एमलसी चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी लेकिन भाजपा सपा ने अभी तक अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है. हालाँकि इस चुनाव में सपा के लिए एक बड़ी चुनौती है क्यों कि हुए विधानसभा चुनाव में सपा ने प्रदेश में शिकस्त झेली है और अब उम्मीदवार तय करने के लिए सपा को एक चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।