मध्य प्रदेश

राज्यसभा की तीन सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू चुनाव दस जून को

भोपाल : मध्यप्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। 31 मई तक नामांकन जमा होंगे और दस जून को चुनाव कराए जाएंगे।

मध्यप्रदेश में राज्यसभा सदस्यों विवेक तनखा, एमजे अकबर और संपतिया उइके के कार्यकाल 29 जून को समाप्त हों रहे है। इसके लिए नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। रिटर्निंग आॅफिसर एपी सिंह ने बताया कि 31 मई तक नामांकन पत्र जमा कराए जाएंगे। नामांकन पत्र सुबह 11 से तीन बजे के बीच जमा कराए जाएंगे।

एक जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। तीन जून को जो उम्मीदवार चुनाव मैदान से हटना चाहेंगे वे नाम वापस ले सकेंगे। यदि तीनो सीटों के लिए एक से अधिक उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जमा होते है तो रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए दस जून को इसके लिए चुनाव कराए जाएंगे। मतदान मतदाता सूची तैयार की जा चुकी है। मतदान की व्यवस्था समिति कक्ष में रहेगी। यहीं मतगणना होगी।

Related Articles

Back to top button