शिल्पा शेट्टी की मां के खिलाफ जारी गैर जमानती वॉरेंट खारिज
मुंबई: बॉलिवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की लाइफ में कम आफत नहीं है। पहले उनके पति राज कुंद्रा पॉर्नोग्राफी केस में फंसे थे। और फिर उनकी मां सुनंदा शेट्टी भी धोखाधड़ी केस में घिर गई थीं। हालांकि राहत भरी खबर आ रही है। मुंबई की मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेस कोर्ट ने धोखाधड़ी और क्रिमिनल ब्रीच ऑफ ट्रस्ट केस में शिल्पा की मां को बेल दे दी है। साथ ही उनके खिलाफ जारी गैर जमानती वॉरेंट को खारिज भी कर दिया है। ये तब जारी हुआ था जब सुनंदा शेट्टी केस की पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश नहीं हुई थीं।
दरअसल, सुनंदा के खिलाफ 21 लाख रुपये की लेन-देन के मामले में केस हुआ था। पार्षद फिरोज आमरा, जो एक ऑटोमोबाइल एजेंसी के मालिक हैं, उन्होंने शिल्पा की मां पर मुकदमा कर आरोप लगाया था कि शिल्पा शेट्टी के पापा सुरेंद्र शेट्टी ने 2015 में उनसे 21 लाख रुपये का लोन लिया था। लेकिन 2016 में उनकी डेथ के बाद शेट्टी परिवार ने ये लोन चुकाने से मना कर दिया था।
फिर जब 11 मार्च, 2022 को ये मामला कोर्ट में पहुंचा, तब कोर्ट ने शिल्पा शेट्टी के साथ-साथ उनकी बहन शमिता और मां सुनंदा के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेशन कोर्ट ने बाद में इस मामले की जांच प्रक्रिया में रोक लगा दी थी। लेकिन कोर्ट ने सिर्फ सुनंदा पर केस जारी रखने का आदेश दिया था क्योंकि उनका मानना था कि इस मामले से उनकी बेटियों का कोई लेना-देना नहीं था। लेकिन अब सुनंदा को भी इस केस में राहत मिल गई है।