मनोरंजन

नोरा फतेही, शनाया कपूर के ग्लैमर लुक ने भी बटोरीं सुर्खियां

बॉलीवुड सेलेब्स हमेशा से ही अपनी फिल्मों के अलावा अपने स्टाइलिश लुक से फैंस को इंस्पायर करते आए हैं। इस हफ्ते प्रीमियर नाइट और इवेंट में कई ऐसे सेलेब्स को स्पॉट किया गया है जिनके लुक सुर्खियों में बने हुए हैं। आइए जानते हैं वो सेलेब्स कौन से हैं और उनके लुक कैसे हैं-

शनाया कपूर
जल्द ही करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं शनाया कपूर हमेशा से ही अपने फैशन सेंस को लेकर तारीफें बटोरती आई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को मुंबई में टाइगर मिस्ट का राइली टॉप पहने हुए स्पॉट किया गया था। शनाया के इस टॉप की कीमत 24 डॉलर है। इसके साथ शनाया ने ब्लैक और लाइट ब्राउन पैंट पहना था।

नोरा फतेही
हाल ही में कुसु-कुसु सॉन्ग एक्ट्रेस नोरा फतेही को को-आॅर्ड सेट में स्पॉट किया गया था। स्कायर नेक और मटन स्लीव्स वाले इस नीले सेट में एक्ट्रेस बेहद स्टाइलिश लग रही थीं। नोरा ने इसके साथ सिल्वर हील्स पहनी थी। एक्ट्रेस के इस को-आॅर्ड सेट की असल कीमत 36 हजार रुपए है।

तारा सुतारिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म तड़प के प्रमोशन में पहुंची थीं। यहां एक्ट्रेस ने आॅफ-व्हाइट रंग का क्रोशेट टॉप और बैगी मैचिंग पैंट पहना था। इसके साथ एक्ट्रेस ने कॉम्बैट ब्लैक बूट पेयर किए हैं।

Related Articles

Back to top button