नेशनल डेस्क: उत्तर भारत में भीषण गर्मी से कुछ दिन की राहत के बाद अब फिर से सूरज की तपिश बढ़नी शुरू हो गई है। वहीं, दक्षिण पश्चिम मानसून केरल और तमिलनाडु के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी दस्तक दे चुका है, जिसकी वजह से राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। हालांकि उत्तर भारत के कई राज्यों को अभी मानसून के लिए इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि, मानसून का प्रभाव बंगाल के उत्तरी हिस्से तक सीमित रहेगा। राज्य के अन्य हिस्सों को मानसून के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी के बीच हीटवेव की स्थिति बनी हुई है।
इन राज्यों में आंधी का अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर और मध्य प्रदेश में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी और अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 40 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
इन राज्यों में आज होगी बारिश
IMD ने असम में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। गुवाहाटी स्थित आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने एक विशेष मौसम बुलेटिन में सोमवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ तथा मंगलवार से गुरुवार तक ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत में मध्यम से भारी वर्षा संभव है. तटीय कर्नाटक, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, कोंकण और गोवा, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, लक्षद्वीप, उत्तर पूर्व बिहार, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।