स्पोर्ट्स

2032 ओलंपिक के संयुक्त आयोजन के लिये उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया इच्छुक

स्पोर्ट्स डेस्क : 2032 ओलंपिक की मेजबानी उत्तर और दक्षिण कोरिया करने को तैयार है. इस बारे में दक्षिण कोरिया ने बोला कि उसने 2032 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की सह-मेजबानी के लिये उत्तर कोरियाई राजधानी प्योंगयांग के साथ संयुक्त दावा किया है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ये भी बोला है कि सियोल ने गुरुवार को आईओसी को संयुक्त रूप से 2032 ओलंपिक के आयोजन के लिये प्योंगयांग के साथ संयुक्त बोली प्रस्ताव भेजा था.

वैसे 2018 के आखिरी में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन और उनके उत्तर कोरियाई समकक्ष किम जोंग उन ने एक शिखर सम्मेलन के दौरान एक संयुक्त ओलंपिक बोली की दिशा में काम करने पर सहमति जाहिर की थी लेकिन जल्द ही देशों के बीच संबंधों में खटास आ गयी थी.

वही इंटरनेशनल ओलंपिक समिति कथित तौर पर चाहती है कि खेलों के इस महाकुंभ का आयोजन ऑस्ट्रेलियाई शहर ब्रिस्बेन को दिया जाए लेकिन बावजूद सियोल की मेट्रोपॉलिटन सरकार ने प्योंगयांग के साथ अपनी संयुक्त बोली के बारे में आईओसी को अवगत करवाया है.

दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप ने एक बयान के हवाले से बोला कि, आईओसी ने ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन को 2032 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के लिये पसंदीदा होस्ट के रूप में 25 फरवरी को ऐलान किया था.

दक्षिण कोरियाई सरकार और सियोल शहर ने तुरंत फैसले पर खेद जाहिर किया और आईओसी के साथ विचार-विमर्श किया, जिससे साथ मिलकर ओलंपिक और शीतकालीन ओलंपिक की सहमेजबानी की दावेदारी का मार्ग प्रशस्त किया.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button