किम जोंग के रूस दौरे के बीच उत्तर कोरिया ने दागी मिसाइल, जापान में इमरजेंसी अलर्ट जारी
सियोल: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन इस समय रूस के दौरे पर हैं। इस बीच जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बड़ी और हैरान करने वाली जानकारी दी है। जापान के पीएमओ ने एक्स पर बताया है कि उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। इसके साथ ही जापान ने देश में इमरजेंसी अलर्ट जारी कर दिया है।
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ और जापानी तट रक्षक ने बुधवार (13 सितंबर) को कहा कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। हालांकि, बैलिस्टिक मिसाइल के आकार या रेंज के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, मिसाइल के प्रक्षेपण की चेतावनी के करीब पांच मिनट बाद ही जापान के तटरक्षक बल ने मिसाइल के गिरने की पुष्टि की है।
जापान के पीएमओ ने एक्स पर कहा, “उत्तर कोरिया ने एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है।” उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल दागने के बादजापान के प्रधानमंत्री ने लोगों के लिए निर्देश जारी किए हैं।