उत्तर कोरिया ने सतह से समुद्र तक मार करने वाली नई मिसाइल का किया परीक्षण
सियोल। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने सतह से समुद्र में मार करने वाली एक नई मिसाइल के परीक्षण की निगरानी की है और पश्चिमी समुद्री सीमा के पास कड़ी रक्षा व्यवस्था का आदेश दिया है। प्योंगयांग के राज्य मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी। योनहाप समाचार एजेंसी ने कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के हवाले से बताया कि उत्तर कोरिया ने बुधवार को पदासुरी-6 नामक नई मिसाइल का परीक्षण किया।
केसीएनए ने कहा कि मिसाइल ने लगभग 1,400 सेकंड तक पूर्वी सागर में पानी के ऊपर उड़ान भरने के बाद एक लक्ष्य पर हमला किया। दक्षिण कोरियाई सेना ने बुधवार को कहा कि उसने सुबह करीब 9 बजे पूर्वी शहर वॉनसन के उत्तर-पूर्व में पानी में कई क्रूज मिसाइलों के प्रक्षेपण का पता लगाया। यह इस साल उत्तर कोरिया का पांचवां क्रूज मिसाइल प्रक्षेपण है। यह उकसावे की कार्रवाई मौजूदा नेता किम जोंग-उन के पिता और दिवंगत पूर्व नेता किम जोंग-इल के 82वें जन्मदिन से दो दिन पहले की गई।
केसीएनए ने कहा कि उत्तर कोरिया के नेता ने पश्चिमी समुद्री सीमा के पास मजबूत रक्षा मुद्रा का आदेश देते हुए कहा कि दक्षिण कोरियाई युद्धपोतों ने अक्सर इसका उल्लंघन किया है। किम ने कहा, “अगर दुश्मन हमारी मान्यता प्राप्त समुद्री सीमा का उल्लंघन करता है, तो हम इसे अपनी संप्रभुता का उल्लंघन और सैन्य उकसावे की कार्रवाई मानेंगे।” उत्तर कोरिया ने पीले सागर में वास्तविक समुद्री सीमा, उत्तरी सीमा रेखा को मान्यता नहीं दी है।