बिहारराज्य

पटना में नहीं मिला कोरोना का एक भी मरीज, शहर के छह सेंटरों पर आज नहीं लगेगा टीका

पटना. राज्य में कोरोना के कुल 14 नये संक्रमित पाये गये हैं. पटना जिले में शनिवार को एक भी नया संक्रमित नहीं पाया गया है. जिन जिलों में कोरोना के नये संक्रमित पाये गये हैं, उनमें भोजपुर में चार, पूर्णिया में दो, बेगूसराय, गया, खगड़िया, किशनगंज, मधुबनी, नालंदा और सुपौल जिले के एक-एक संक्रमित शामिल हैं. अन्य राज्य का एक व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाया गया है.

इधर राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर 1,67,028 सैंपलों की जांच की गयी. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.65 प्रतिशत है. इधर, राज्य में कोरोना टीकाकरण अभियान 8,21,291 लोगों को टीका दिया गया. जिन जिलों में सर्वाधिक टीकाकरण किया गया, उनमें मुजफ्फरपुर जिले में 60,976 डोज, मधुबनी जिले में 49,409 डोज, समस्तीपुर जिले में 48,184 डोज, पटना जिले में 47,448 डोज और पश्चिम चंपारण जिले में 46,005 डोज दिया गया. राज्य में सबसे कम 3703 टीकाकरण शेखपुरा जिले में किया गया.

रविवार को पटना शहर के छह सेंटरों पर वैक्सीन नहीं लगेगी. ये सेंटर केंद्रीय विद्यालय दानापुर, केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग, पाटलिपुत्र हाइ स्कूल लोहानीपुर राजेंद्रनगर, एएन कॉलेज पटना गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल शास्त्रीनगर, रेलवे हाइ स्कूल दानापुर है.दूसरी ओर पटना शहर के अन्य 35 सेंटरों पर वैक्सीन लगायी जायेगी. शहर में वार्ड स्तर पर टीका एक्सप्रेस भी चलायी जायेगी. ग्रामीण इलाकों में भी सभी पीएचसी पर वैक्सीन का डोज लगेगा.

अनुमंडलीय अस्पतालों और अन्य सेंटरों पर भी वैक्सीन लगायी जायेगी. पटना में शनिवार को एक बार फिर जम कर टीकाकरण हुआ. जिले में 51,180 लोगों ने वैक्सीन का डोज लिया है.

Related Articles

Back to top button