अभी तय नहीं लेकिन रणजी ट्राफी के आयोजन के लिए गांगुली तैयार
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना काल में घरेलू क्रिकेट का आगाज सैयद मुश्ताक अली टी-20 से हो गया है. हालांकि, रणजी ट्राफी, 50 ओवर के विजय हजारे ट्राफी के आयोजन के बारे में कोई जानकारी नहीं सामने आई है. वैसे अधिकतर संघों में फरवरी में आईपीएल नीलामी का हवाला देते हुए मुश्ताक अली ट्राफी कराने का पक्ष लिया था. फिलहाल मुश्ताक अली के मुकाबले हो रहे है जिसके नॉकआउट मैच अहमदाबाद के मोटेरा मैदान में होंगे.
इस बीच बीसीसीआई के एक मेंबर ने बोला कि गांगुली की ये सोच है कि रणजी की मेजबानी आईपीएल से पहले हो सकती है. उनका मानना है कि लीग चरण के मैच आईपीएल से पहले कराए जाएं वही नॉकआउट मैच आईपीएल खत्म होने के बाद कराए जाएं. मौसम इसमें बाधा डाल सकता है.
वैसे रणजी में 38 टीमें खेलेंगे जिसके लिये 60 दिन की जरुरत है. बीसीसीआई के एक मेंबर ने बोला कि रणजी की मेजबानी के लिए बायो सिक्योर बबल बनाना होगा और उच्च परिषद इस बाबत अंतिम फैसला करेगी.
रणजी ट्राफी की मेजबानी नहीं होती है तो विजय हजारे ट्राफी की मेजबानी में कोई दिक्कत नहीं होगी. बीसीसीआई के इस मेंबर के अनुसार गांगुली किसी भी तरह रणजी ट्राफी आयोजित कराने के लिये प्रतिबद्ध हैं. हमें इसे करा सकते हैं या नहीं, हमें नहीं पता. बीसीसीआई इस टूर्नामेंट को कराने के लिये पूरी तरह निश्चित नहीं है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos