अभी कुछ नहीं हुआ है, शनिवार को हालात और होंगे खराब, IMD ने किया अलर्ट
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में इन दिनों मौसम की सख्ती बढ़ गई है, खासकर कश्मीर घाटी के इलाकों में जहां पारा लगातार माइनस में बना हुआ है। इसका असर आम जनजीवन पर बुरा पड़ा है। दैनिक कार्यों में परेशानी हो रही है और कई इलाकों में पानी जमने के कारण पेयजल की समस्या भी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने श्रीनगर और घाटी के अन्य जिलों के लिए ताजा पूर्वानुमान जारी किया है।
मौसम विभाग ने शनिवार को श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है, जिससे हालात और भी गंभीर हो सकते हैं। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, शुक्रवार को भी कश्मीर घाटी में ठंड का असर जारी रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे था। शनिवार से ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है, जिसका असर निचले इलाकों पर भी हो सकता है। मौसम में साफ आसमान के कारण रात का तापमान और भी गिर चुका है।