टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

अविश्वास प्रस्ताव लाने से कुछ नहीं होगा, बाद में काले कपड़े पहनकर ही घूमना पड़ेगा: प्रह्लाद जोशी

नई दिल्ली: अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बीजेपी नेता और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाने से और काले कपड़े पहनने से कुछ नहीं होगा. बाद में काले कपड़े पहनकर ही घूमना पड़ेगा. जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही विपक्ष से कहा था कि 2023 में आप अविश्वास प्रस्ताव लाइए. उसके लिए आप तैयारी करिए. वे तैयारी करके आए हैं लेकिन उनकी तैयारी पूरी नहीं है.

केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए अन्य विपक्षी पार्टियों से कोई बातचीत नहीं की. बगैर किसी से सलाह मशविरा किए उसने अविश्वास प्रस्ताव दिया है. पहले उन्हें विपक्षी पार्टियों का कॉन्फिडेंस जीतना चाहिए. बाद में वो लोगों के कॉन्फिडेंस के बारे में बात करें.

संसदीय कार्य मंत्री जोशी ने कहा कि जहां तक प्रधानमंत्री मोदी जी के कॉन्फिडेंस की बात है तो देश की जनता ने 2014 और 2019 में तो दिखा दिया है अब 2024 में भी दिखाएंगे. अविश्वास प्रस्ताव लाने से और काले कपड़े पहनने से कुछ नहीं होगा. बाद में काला कपड़ा पहनकर ही घूमना पड़ेगा.

बता दें कि प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को भी विपक्ष पर हमला बोला था. संसद के दोनों सदनों में जारी हंगामे के बाद जोशी ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर कहा था कि पहले भी सबक सिखाया है और इस बार भी सबक सिखाएंगे. पीएम मोदी पर जनता का विश्वास है.

Related Articles

Back to top button