इंडिगो और मुंबई हवाई अड्डे को जारी हुआ नोटिस, रनवे पर बैठकर खाना खाते दिखे थे यात्री
नई दिल्ली: मुंबई हवाई अड्डे पर यात्रियों के सड़क पर खाना खाने का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसको लेकर मंगलवार (16 जनवरी) को ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने इंडिगो और मुंबई एयरपोर्ट को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। BCAS ने इंडिगो और मुंबई एयरपोर्ट को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 16 जनवरी यानि आज ही जवाब मांगा है। तय समय पर जवाब नहीं दिए जाने पर आर्थिक दंड समेत प्रवर्तन कार्रवाई शुरू करने की चेतावनी दी गई है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल (15 जनवरी) आधी रात को मंत्रालय के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई इसी बैठक के बाद की गई है।
ट्रैवलर्स को गोवा से दिल्ली जाने वाली एक इंडिगो फ्लाइट को परिचालन संबंधित समस्याओं के कारण मुंबई की ओर डायवर्ट कर दिया गया है। इसके बाद, यात्रीगण को मुंबई हवाई अड्डे पर जमीन पर बैठे हुए और खाना खाते हुए देखा गया है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि इसे हवाई अड्डे के सूत्रों ने स्वीकृत किया है।
इंडिगो ने मांगी माफी
एएनआई के मुताबिक, इंडिगो ने इस घटना के संबंध में कहा, “हम 14 जनवरी को गोवा से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E2195 से जुड़ी घटना से अवगत हैं। दिल्ली में विजिबिलिटी (दृश्यता) कम होने के कारण फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट किया गया था। हम ईमानदारी से अपने ग्राहकों से माफी मांगते हैं और फिलहाल घटना की जांच कर रहे हैं।”
क्या है वीडियो में?
वीडियो में दिखाया जा रहा है कि रात का समय है, जहां इंडिगो का प्लेन खड़ा है और उसके पास में जमीन पर कुछ यात्री बैठे हुए हैं। वहां कुछ लोग एक दूसरे से बातचीत कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग भोजन कर रहे हैं। विमानन नियामक DGCA ने कहा है कि उड़ान में देरी के संबंध में सटीक वास्तविक समय की जानकारी साझा करने के लिए सभी एयरलाइन से निर्देश दिए गए हैं। DGCN ने एयरलाइन से कहा है कि हवाई अड्डों पर इंतजार कर रहे यात्रीगण को उड़ान में देरी के संबंध में अपडेटेड जानकारी देने का निर्देश दिया जा रहा है।
इंडिगो के यात्री ने पायलट पर किया हमला
इसके अलावा इंडिगो के एक यात्री का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह फ्लाइट के को-कैप्टन के साथ मारपीट करते हुए दिखा जा रहा है। रविवार को इंडिगो की दिल्ली से गोवा जाने वाली फ्लाइट A20N देरी की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्री हवाई अड्डे पर 10 घंटे से ज्यादा समय तक खड़ी रही थी। इस घटना के बारे में एक यात्री ने पायलट पर हमला कर दिया था जब वह उड़ान की देरी की घोषणा कर रहा था। इसके बाद, यात्री को पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ा। इससे पहले शनिवार को खराब मौसम के कारण मुंबई से गुवाहाटी जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान को बांग्लादेश के ढाका की ओर डायवर्ट किया गया था।