छत्तीसगढ़राज्य

चुनाव प्रशिक्षण में लापरवाही पर छह अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस

मुंगेली : मुंगेली जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल दाउपारा में मतदान दलों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने आज निरीक्षण किया। उन्होंने वहां प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली और अधिकारी-कर्मचारियों से निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी सवाल पूछे।

संतोषजनक जवाब नहीं देने व प्रशिक्षण कार्य को गंभीरता से नहीं लेने पर छह अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण को गंभीरतापूर्वक लेने के तथा चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण तिवारी ने बताया कि स्वामी आत्मानंद स्कूल में 16 कक्षों में 560 अधिकारी-कर्मचारी तथा शासकीय हाईस्कूल करही में आठ कक्षों में 280 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण 12 अक्टूबर तक चलेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर मेनका प्रधान और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button