राष्ट्रीय

महिला आयोग का परिवहन विभाग को नोटिस, ‘SEX’ शब्द वाले वाहन में बदलाव की मांग

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग ने शनिवार को परिवहन विभाग को नोटिस जारी कर एक वाहन पंजीकरण संख्या में बदलाव करने मांग की जिसमें ‘SEX’ शब्द का उपयोग किया गया है। आयोग को इस मामले में एक लड़की से हाल ही में शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें पीड़ित युवती ने सूचित किया कि हाल ही में उसने ने एक नई स्कूटी खरीदी और उसके वाहन पंजीकरण संख्या पर एक आवंटन श्रृंखला प्राप्त हुई जिसमें ‘SEX’ शब्द था।

आयोग के मुताबिक, लड़की ने बताया है कि, आवंटन श्रृंखला पंजीकरण संख्या जिसमें ‘SEX’ शब्द शामिल है। इसके कारण उसे गंभीर उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है और स्थानीय लोग उसे ताना मारते हैं। जिसकी वजह उसे कहीं आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग को नोटिस जारी कर स्कूटी के वाहन पंजीकरण नंबर में तत्काल बदलाव की मांग की है।

आयोग द्वारा परिवहन विभाग को इस श्रृंखला में पंजीकृत वाहनों की कुल संख्या प्रस्तुत करने एवं साथ ही विभाग को प्राप्त ऐसी सभी शिकायतों का विवरण भी देने को कहा गया है। साथ ही आयोग ने परिवहन विभाग से 4 दिन के भीतर मामले में की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट जारी करने को कहा है। डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने नोटिस जारी करते हुए कहा, “मैंने परिवहन विभाग को ‘SEX’ शब्द वाले इस आवंटन श्रृंखला में पंजीकृत वाहनों की कुल संख्या सूचित करने को कहा है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे समाज में आज भी कुछ ऐसे लोग रहते हैं जो ऐसी सोच रखते हैं और लड़कियों को तंग करने का कोई मौका नहीं छोड़ते।”

“मुझे इस बात का गहरा खेद है कि लड़की को इतनी प्रताड़ना झेलनी पड़ी और मैंने इस मामले को सुलझाने के लिए परिवहन विभाग को 4 दिन का समय दिया है ताकि लड़की को और तकलीफ न हो।”

Related Articles

Back to top button