पंजाबराज्य

पंजाब: मानसा में उप-चुनाव की तारीख का ऐलान, नोटिफिकेशन जारी

चंडीगढ़: राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव समयसारिणी और नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत गांव भम्मे कलां जिला मानसा में सरपंच (महिला) के पद के लिए उप-चुनाव का ऐलान कर दिया गया है। ध्यान रहे कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई लताड़ के बाद यह चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है, जो कि 2019 से ही लंबित पड़ा था और लटकाया जाता रहा। हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करके चुनाव करवाने की गुहार लगाई गई थी।

जारी सूचना के मुताबिक इच्छुक उम्मीदवार 13 दिसम्बर तक रिटॄनग अफसर के दफ्तर में अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। इस उप-चुनाव के लिए मतदान 24 दिसम्बर (रविवार) को होगा और नतीजा उसी दिन घोषित कर दिया दिया जाएगा। वोटर सूची में दर्ज सभी मतदाता चुनाव में हिस्सा लेने के योग्य हैं। आयोग द्वारा इस चुनाव के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए गए हैं। उक्त ग्राम पंचायत के राजस्व अधिकार क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।

Related Articles

Back to top button