गेट के लिए जल्द जारी हाेगा नोटिफिकेशन, IISc बेंगलुरु कराएगा एग्जाम
नई दिल्ली: गेट यानी ग्रेजुएशन एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2024 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बेंगलुरु साल 2024 का एग्जाम कंडक्ट कराएगा। जल्द ही एग्जाम के लिए डिटेल्स आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिसके बाद से परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https:/ gate.iisc.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कब शुरू होगा GATE 2024 का रजिस्ट्रेशन ?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, IISc बेंगलुरु आधिकारिक वेबसाइट पर 24 अगस्त से GATE 2024 रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकता है। उम्मीदवार इसके पोर्टल पर नजर बनाएं रखें, जिससे उन्हें ताजा अपडेट मिल सके। उम्मीदवार एक और बात का ध्यान रखें कि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उसे अच्छी तरह से पढ़ लें और फिर आवेदन करें, क्योंकि गड़बड़ी होने पर अप्लीकेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
तीन साल तक वैलिड रहेगा स्कोरकार्ड
बता दें, GATE परीक्षा हर साल फरवरी महीने में होती है। इस वजह से साल 2024 में भी GATE एग्जाम 3, 4, 10 और 11 फरवरी 2024 को आयोजित होने की उम्मीद है। हालांकि, एग्जाम की सही तारीख और राजिस्ट्रेशन प्रकिया आधिकारिक नोटिफिकेशन के साथ जारी किया जाएगा। गेट 2024 एग्जाम पास करने वालों के लिए स्कोरकार्ड तीन साल के लिए मान्य होगा।