कुख्यात अपराधी अनुज बरखा का बागपत कोर्ट में सरेंडर
बागपत, 21 अगस्त, दस्तक टाइम्स, (विवेक कौशिक) : पश्चिम में पुलिस के ऑपरेशन क्लीन के आगे दहशत में अब बदमाशों ने सरेंडर करना शुरु कर दिया है जिसकी एक बानगी बागपत में देखने को मिली। जहां कुख्यात बदमाश ऊधम सिंह गैंग के शातिर अपराधी अनुज बरखा ने बागपत कोर्ट में सरेंडर किया है। इस दौरान अनुज ने कहा कि गांव की चुनावी रंजिश में फर्जी केस में फंसाया गया है। आगामी पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत के पद पर चुनाव लड़ा जाएगा।
जेल जाने से पहले अनुज ने कहा कि उसका फुफेरा भाई ऊधम सिंह करनावल है। उसके गांव वाजिदपुर में हिस्ट्रीशीटर योगेश भदौड़ा की रिश्तेदारी है। उनकी योगेश से लंबे समय से रंजिश चल रही है। उसके भाई एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख राजीव और पिता बीरबल की हत्या की जा चुकी है। योगेश गिरोह के सदस्य लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे। उनके डर से ही उसने अदालत में आत्मसपर्मण किया है। लबड़ौत कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा का कहना है कि पुलिस दबाव से आरोपित अनुज ने कोर्ट में सरेंडर किया है। आरोपित सुधीर को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।