हमारी सेहत के लिए पपीता बेहद फायदेमंद होता हैं, अगर हम इसका यूज करेंगे तो कई सेहत संबंधी परेशानियों से बच सकते हैं। लेकिन अगर आप इसकी पत्तियों का भी यूज करेंगे तो सेहत को कई लाभ मिलेंगे।
इसकी पत्तियों में भी बहुत सारा पोषण होता है। इसकी पत्तियों को आप कई तरह से यूज भी कर सकते हैं। चलिए जानते हैं पपीते की पत्तियों का कैसे यूज करके हम कई सेहत संबंधी परेशानियों से बच सकते हैं..चलिए हम आपको बताते हैं पपीते की पत्तियों के बारे में….
ऐसे बनाएं जूस: सर्व प्रथम आप पपीते की पत्तियों को अच्छी तरह से पानी से साफ कीजिए। अब पपीते की पत्तियों को छोटे टुकड़ों में तोड़कर मिक्सी में पीस लीजिए और उसे निचोड़ कर रस को ठीक से छान लीजिए।
ऐसे बनाए जूस:
-पपीते की पत्तियों के रस को नारियल के दूध या शहद में मिलाकर कंडीशनर के तौर पर यूज कीजिए। इससे बाल बहुत ही सॉफ्ट होते हैं।
-अगर आप पपीते की पत्तियों का यूज बालों से डेंड्रफ मिटाने के लिए कर सकते है। ये सिर से तेल और गंदगी को भी निकालता है।
-इसकी पत्तियों का रस स्किन के पोर्स को साफ करता है। अगर आप मुहांसों और झाइयों से राहत पाना चाहते है तो इस रस का यूज जरूर कीजिए।
-अगर आप जले, कटे और छिले हुए स्थान पर ताजे पत्तों का रस अवश्य लगाएंगे तो इससे घाव बेह जल्द भर जाता है।