नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल फिर खेलेंगे इस टूर्नामेंट में
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना काल में दूसरे एटीपी कप की शुरुआत एक फरवरी से होगी जिसमे पिछले एटीपी कप विजेता नोवाक जोकोविच और उप विजेता राफेल नडाल खेलने को तैयार हैं. हालांकि फॉर्मेट में बदलाव की वजह से अमेरिकी टीम इसमें हिस्सा नहीं ले पाएगी.
एटीपी कप का दूसरा संस्करण एक से पांच फरवरी तक 12 टीम के बीच होगा. कोरोना महामारी की वजह से इस बार पूरी प्रतियोगिता डब्ल्यूटीए और एटीपी टूर्नमेंटों के साथ मेलबर्न पार्क में होगी. इसके बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन की मेजबानी होगी
एटीपी कप के ड्रॉ 20 जनवरी को होंगे जिसमे टीम चार ग्रुप में बंटी है. प्रत्येक ग्रुप में टीमें राउंड रोबिन आधार पर एक दूसरे से मैच खेलेगी और टॉप पर रहने वाली टीम सेमीफाइनल में जाएगी. एटीपी कप में हर टीम के टॉप प्लेयर के आधार पर रैंकिंग होती है. मेजबान ऑस्ट्रेलिया को वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है.
इसमें हिस्सा लेने वाले अन्य देशों में सर्बिया, स्पेन, ऑस्ट्रिया, रूस, यूनान, जर्मनी, अर्जेंटीना, इटली, जापान, फ्रांस और कनाडा है. बताते चले कि पहला एटीपी कप पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया के तीन शहरों में खेला गया था जिसमें 24 टीम थी. इसके सिडनी में हुए फाइनल में जोकोविच की सर्बियाई टीम ने नडाल की स्पेनिश टीम को मात दी थी.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।