नोवाक जोकोविच बने विजेता, फेडरर- नडाल के इस रिकॉर्ड से टाइटल दूर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/02/novak-djokovic-e1613934891254.jpg)
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/02/novak-djokovic.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में डेनिल मेदवेदेव के खिलाफ सीधे सेटों में 7-5, 6-2, 6-2 से जीत से नोवाक जोकोविच रिकॉर्ड 9वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन बने. ये जोकोविच का 18वां ग्रैंड स्लैम है और वो रोजर फेडरर और राफेल नडाल के 20 ग्रैंड स्लैम के रिकॉर्ड से सिर्फ दो टाइटल दूर हैं.
एक घंटे और 53 मिनट तक चले इस मैच में जोकोविच ने शुरू से लेकर आखिरी तक मैच में मजबूत पकड़ बनाये रखी. जोकोविच ने पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया और मेदवेदेव को मैच में लौटने का कोई अवसर नहीं दिया.
विश्व नंबर एक टेनिस प्लेयर ने अपने पिछले 10 टूर्नामेटों में से छह में जीत दर्ज की और वो अगर इसी तरह से आगे प्रदर्शन करते हैं तो वो फेडरर और नडाल को पीछे छोड़ सकते हैं. नडाल को क्वॉर्टरफाइनल में स्टेफानोस सितसिपास के हाथों हार मिली थी.
रोजर फेडरर अपने करियर में पहली बार घुटने की सर्जरी की वजह से टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सके थे. उससे पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला वर्ग के फाइनल में नाओमी ओसाका ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जेनिफर ब्रैडी को 6-4, 6-3 से मात देकर ट्रॉफी जीती थी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos