राज्यस्पोर्ट्स

यूएस ओपन के फाइनल में नोवाक जोकोविच ने बनाई जगह

स्पोर्ट्स डेस्क : यूएस ओपन के सेमीफाइनल में दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार जीत मिली. उन्होंने यूएस ओपन के फाइनल का टिकट मिला है और अब उनके पास अपने समकक्ष खड़े रोजर फेडरर और राफेल नडाल जैसे महान टेनिस सितारों को पीछे छोड़ने का सुनहरा अवसर है.

यूएस ओपन के सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच ने 5 सेटों तक चले मैच में एलेक्जेंडर जेरोव को 4-6, 6-2, 6-4, 4-6, 6-2 से मात दी. इस जीत से ही उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में मिली हार का बदला भी ले लिया. और अब उनकी निगाह 21वें ग्रैंडस्लैम जीत पर है

जोकोविच ने सेमीफाइनल मैच के बाद अपने विरोधी एलेक्जेंडर जिरोव की जमकर तारीफ की. उन्होंने बोला कि जिरोव शानदार है. वो उन प्लेयर्स में हैं जिनकी मैं कोर्ट पर कद्र करता हूं. मैच से पहले ही मुझे पता था कि ये सेमीफाइनल मैच मेरे लिए आसान नहीं रहने वाला. फिलहाल, नोवाक, फेडरर और नडाल तीनों के नाम 20-20 ग्रैंडस्लैम जीत दर्ज हैं.

फेडरर और नडाल टेनिस से दूर हैं. ऐसे में यूएस ओपन के फाइनल में जगह बनाकर जोकोविच ने अपने लिए फेडरर और नडाल को पीछे छोड़ने का सुनहरा अवसर बनाया है. सेमीफाइनल जीतने के बाद नोवाक ने बोला कि, अब केवल एक मैच बचा है. इस मैच पर मैं अपना दिल , आत्मा, शरीर, दिमाग सब केंद्रित करना चाहता हूं. मैं इस मैच को अपने करियर का आखिरी मैच समझकर खेलूंगा.

यूएस ओपन का मेंस फाइनल रविवार को होगा, जिसमें अब वर्ल्ड नंबर वन नोवाक जोकोविच का मैच दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रूस के डैनियल मेदवेदेव से होगा. मेदवेदेव ने सेमीफाइनल में कनाडा के 21 वर्षीय टेनिस प्लेयर को शिकस्त दी है. जोकोविच यूएस ओपन का खिताब अभी तक 3 बार जीत चुके हैं. यानी इस बार अगर जीतते हैं तो ये उनका चौथा खिताब होगा.

Related Articles

Back to top button