स्पोर्ट्स

नोवाक जोकोविच की छठी बार ख़िताब पर निगाह

स्पोर्ट्स डेस्क : दुनिया के नंबर वन टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के खिलाफ छह बार चैंपियन होने की रिकॉर्ड के बराबर होने के लिए उतरेंगे जबकि स्पेन के राफेल नडाल पहली बार खिताब जीतने पर निगाह होगी. इस प्रतियोगिता के ड्रा के अनुसार जोकोविच ग्रुप टोक्यो 1970 की अगुवाई करने वाले है जबकि नडाल के पास ग्रुप लंदन 2020 का जिम्मा होगा.

सत्र के इस अंतिम प्रतियोगिता में इसमें क्वालीफाई करने वाले टॉप आठ प्लेयर भाग लेते हैं.एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के मुकाबले 15 नवंबर से शुरू हो रहे है. जोकोविच ग्रुप में पेरिस मास्टर्स चैंपियन रूस के डेनिल मेदवेदेव, जर्मनी के एलेक्जेंडर जवेरेव और अर्जेंटीना के डिएगो श्वाट्र्जमैन हैं.

जोकोविच 2008, 2012, 2013, 2014, 2015 में पांच बार इस खिताब के विजेता है और अमेरिका के पीट सम्प्रास के पांच खिताब की बराबरी पर हैं.घुटनों की सर्जरी की वजह से लंबे समय से टेनिस कोर्ट से बाहर चल रहे फेडरर ने छह बार 2003, 2004, 2006, 2007, 2010, 2011 में ये खिताब जीता है. जोकोविच का इस सीजन में 39-3 का रिकॉर्ड है और वो 13वीं बार इस प्रतियोगिता में खेल रहे हैं.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button