नोवाक जोकोविच ने जीता आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/01/download-2-22.jpg)
मेलबर्न। सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी व विश्व के नंबर एक नोवाक जोकोविच ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत लिया है। रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में जोकोविच ने स्पेन के राफेल नडाल को हराकर सातवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया।
जोकोविच ने 2 घंटे 4 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में स्पेनिश खिलाड़ी राफेल नडाल को उन्होंने सीधे सेट में 6-3, 6-2, 6-3 से मात दी। जोकोविच का यह 15वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच इससे पहले साल 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016 में खिताब अपने नाम कर चुके हैं।
इससे पहले राफेल नडाल चार बार फाइनल में पहुंचे थे जिसमें केवल एक बार खिताब अपने नाम कर सके थे। साल 2012 में नडाल और जोकोविच के बीच फाइनल में खिताब के लिए तकरीबन साढ़े पांच घंटे लंबी भिड़ंत हुई थी, जिसमें बाजी जोकोविच के हाथ लगी थी। उस मुकाबले की तुलना में ये मैच एकतरफा रहा और जोकोविच ने आसानी से जीत हासिल कर ली।