स्पोर्ट्स

कोविड-19 के चलते अब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड कोचिंग स्टाफ के वेतन में करेगा कटौती

काबुल: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने घोषणा की है कि कोरोनावायरस महामारी संकट के दौरान वित्तीय चुनौतियों से निपटने के लिए वह इस महीने अपने कोचिंग स्टाफ के वेतन में 25 फीसदी की कटौती करेगा। एसीबी के इस फैसले से, मुख्य कोच लांस क्लूजनर, बल्लेबाजी कोच एचडी एकेरमैन और सहायक कोच नवरोज मंगल प्रभावित होंगे, जिनके वेतन में कटौती होगी। 

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, जून में अगर अफगानिस्तान का जिम्बाब्वे दौरा रद्द होता है तो वेतन कटौती में 50 फीसदी का इजाफा हो सकता है।  एसीबी के मुख्य कार्यकारी लुतफुल्लाह स्टानिकजई ने कहा, “यह हमारी बचत लागत की रणनीति का हिस्सा है क्योंकि हम कोविड-19 संकट से प्रभावित हैं। हमने मई के लिए कोच के वेतन में 25 फीसदी की कटौती करने का फैसला किया है और अगर अंतरार्ष्ट्रीय क्रिकेट शुरू नहीं होता है तो जून में यह 50 फीसदी हो सकता है।”  

उन्होंने कहा, “हम इस बात से शतप्रतिशत आश्वस्त नहीं हैं कि एशिया कप होगा और वहां से हमें जो राजस्व प्राप्त होंगे। अगर टी 20 विश्व कप नहीं होता है तो अगले साल और उससे आगे वाले समय में हम नकारात्मक रूप से प्रभावित होंगे।” अफगानिस्तान का अगला आधिकारिक कार्यक्रम एशिया कप है। लेकिन एसीबी और ज़िम्बाब्वे क्रिकेट ज़िम्बाब्वे में पांच टी 20 मैच खेलने के लिए सहमत हुए हैं, जो कि फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (एफटीपी) का हिस्सा नहीं है। 

रिपोर्ट के अनुसार एसीबी ने अपने सभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को 2020 की पहली तिमाही का भुगतान कर दिया है लेकिन अगर जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीपीज नहीं होती है तो उनके वेतन ढांचे की समीक्षा की जा सकती है। अभी बोर्ड ने सीनियर टीम के 32 खिलाड़ियों और 55 घरेलू क्रिकेटरों को अनुबंध दे रखा है।

Related Articles

Back to top button