राज्यराष्ट्रीय

अब चलेगी आगरा फोर्ट-अजमेर-आगरा फोर्ट सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा

अब चलेगी आगरा फोर्ट-अजमेर-आगरा फोर्ट सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा
अब चलेगी आगरा फोर्ट-अजमेर-आगरा फोर्ट सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा

जयपुर: रेलवे प्रशासन की ओर से बढ़ते यात्री भार को देखते हुए आगरा फोर्ट-अजमेर-आगरा फोर्ट सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है। इस रेलसेवा का उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर, किशनगढ़, जयपुर के गांधीनगर, जयपुर, दौसा और बांदीकुई स्टेशनों के यात्रियों को लाभ मिलेगा।

त्योहारी सीजन और शादियों की सीजन के चलते रेलवे की ओर से संचालित रेलसेवाओं के यात्री भार में ज्यादा बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में रेलवे प्रशासन की ओर से भी यात्रियों की सुविधा के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। रेलवे प्रशासन ने बढ़ते यात्री भार को देखते हुए आगरा फोर्ट- अजमेर-आगरा फोर्ट सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा का संचालन करने का निर्णय किया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के मुताबिक गाड़ी संख्या 04195 आगरा फोर्ट-अजमेर स्पेशल रेल सेवा 25 नवंबर से अग्रिम आदेशों तक रोजाना आगरा फोर्ट से 6 बजे रवाना होकर 12.45 बजे अजमेर पहुंचेगी।

यह भी पढ़े: सीएम योगी का गुपकार समझौते’ को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला, बोली ये बात 

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04196 अजमेर-आगरा फोर्ट स्पेशल रेल सेवा 25 नवंबर से अग्रिम आदेशों तक रोजाना अजमेर से 14.55 बजे रवाना होकर 21.40 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी। स्पेशल रेल सेवा का ठहराव ईदगाह, अछनेरा, भरतपुर, नदबई, खेड़ली, महवा, मंडावर रोड, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, नरैना, किशनगढ़ स्टेशनों पर होगा।

समय परिवर्तित

रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर-हिसार-गोरखपुर सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा के संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है। इस रेल सेवा के संचालन समय में 1 दिसंबर से आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 02555 गोरखपुर-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा 1 दिसंबर से गोरखपुर से 16.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 10 बजे हिसार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02566 हिसार-गोरखपुर सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा 1 दिसंबर से हिसार से 17.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 9.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button