अब AI करेगा पढ़ाई में स्कूली छात्रों की मदद, IIT बॉम्बे ने तैयार किया ऐप, शिक्षा मंत्रालय जल्द करेगा लॉन्च

नई दिल्ली: देशभर के स्कूली बच्चे अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद से पढ़ सकेंगे. इसको लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने विशेष तैयारी की हैं, जिसके तहत शिक्षा मंत्रालय ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (IIT) बाॅम्बे की मदद से एक ऐप तैयार किया है. तो वहीं दूसरा ऐप एनसीईआरटी की मदद से तैयार किया गया है. शिक्षा मंत्रालय जल्द ही इन्हें लॉन्च करने वाला है. आइए जानते हैं कि आखिर क्यों स्कूली बच्चों को AI की मदद से पढ़ाने की तैयार की जा रही है? तैयार किए दो ऐप कौन से हैं? वह कैसे काम करेंगे? कैसे ये स्कूली बच्चों के लिए मददगार होंगे? आइए विस्तार से समझते हैं.
ये दो ऐप किए गए हैं तैयार
शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग ने आईआईटी बॉम्बे की मदद से स्कूली बच्चाें के लिए AI आधारित दो ऐप तैयार किए हैं. इन ऐप्स में TARA APP औरMy Career Advisor App शामिल है. आइए जानते हैं कि ये ऐप कैसे काम करते हैं.
TARA APP स्कूली बच्चों को पढ़ने में मदद करेगा. मसनल, इस ऐप के मदद से स्कूली बच्चे जान सकेंगे कि उन्होंने किसी शब्द या पैराग्राफ को ठीक ढंग से पढ़ा है या नहीं. मसलन, बच्चे कोई पैराग्राफ पढ़ेंगे तो ऐप में वह रिकॉर्ड हो जाएगा. अगर बच्चे ने पैराग्राफ में कुछ गलत पढ़ा है तो ऐप बच्चों की गलती को रेखांकित करेगा.
ये ऐप फिलहाल हिंदी और इंग्लिश मीडियम में उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा. AI आधारित TARA APP को मुख्य तौर पर कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए तैयार किया गया है. TARA APP का पायलट ट्रायल केंद्रीय विद्यालयों में किया जा चुका है, जिसे जल्द ही देशभर के लिए स्कूलों के लिए लॉन्च किया जाएगा.
माय करियर एडवाइजर ऐप
स्कूली छात्रों के लिए शिक्षा मंत्रालय का दूसरा ऐप माय करियर एडवाइजर ऐप है. इस ऐप को मंत्रालय के स्कूली शिक्षा विभाग ने NCERT और वाधवानी फांउडेशन के साथ मिलकर बनाया है. नाम के अनुरूप ही ये ऐप स्कूली छात्रों को करियर से जुड़ी सलाह देगा. इस ऐप में एक हजार से ज्यादा करियर ऑप्शन के साथ उससे जुड़ी हुई जानकारी अपलोड होगी. साथ ही विभिन्न नौकरी के लिए स्किल्स की जानकारी भी ऐप में उपलब्ध होगी.
इन ऐप को शुरू करने की वजह क्या है
शिक्षा मंत्रालय का स्कूली शिक्षा विभाग स्कूली बच्चों के लिए दो ऐप लेकर आ रहा है. इन ऐप लाने के पीछे की वजह भी बेहद ही विशेष है. असल में TARA APP को लाने का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों को पढ़ने में आने वाली दिक्कतों को दूर करना है. इस ऐप की मदद से बच्चे बिना शिक्षक और अभिभावकों की मदद से अपनी पढ़ने की क्षमता को मजबूत कर सकेंगे.
वहीं माय करियर एडवाइजर ऐप को लाने का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों को समय से पंसद के करियर ऑप्शन की जानकारी उपलब्ध कराना है, जिससे वह समय रहते अपने करियर को आयाम दे सकें.