टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

अब सशस्त्र बलों के सभी डिफेंस कर्मचारी घर बैठे कर सकेंगे खरीदारी

​नई दिल्ली : सशस्त्र बलों के सेवारत, सेवानिवृत्त और सिविल डिफेंस कर्मचारियों को अब सीएसडी कैंटीनों (CSD Canteen) से खरीदारी करने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को सीएसडी कैंटीनों (CSD Canteen) से खरीदारी के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया। अब कर्मचारी इस पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन कार, मोटर साइकिल, वाशिंग मशीन, टीवी, फ्रिज आदि खरीद सकेंगे।

​​सीएसडी कैंटीनों के लिए लॉन्च हुआ ऑनलाइन पोर्टल

इस पोर्टल का शुभारंभ करते हुए रक्षा मंत्री ने सभी जवानों और सशस्त्र बलों के अधिकारियों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने इस परियोजना के सफल समापन के लिए पूरी टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान ‘डिजिटल इंडिया’ के अनुरूप थी। उन्होंने कहा कि इस https://afd.csdindia.gov.in/ ऑनलाइन पोर्टल को लॉन्च करने का उद्देश्य लगभग 45 लाख सीएसडी लाभार्थियों को सक्षम करना है। अब सशस्त्र बलों के सेवारत, सेवानिवृत्त और सिविल डिफेंस के कर्मचारी घर बैठे ऑनलाइन कार, मोटर साइकिल, वाशिंग मशीन, टीवी, फ्रिज आदि खरीद सकेंगे।

औपचारिक रूप से लॉन्च

यह समारोह नई दिल्ली में आयोजित किया गया था लेकिन कार, मोटर साइकिलों की डिलीवरी की लाइव स्ट्रीमिंग मुंबई, नई दिल्ली, अहमदाबाद और जयपुर से उन लोगों के लिए की गई, जिन्होंने पोर्टल afd.csdindia.gov.in के ट्रायल रन के दौरान उन्हें बुक किया था। इसी पोर्टल को अब औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया है।

[divider][/divider]

यह भी पढ़े: पॉक्सो एक्ट और 376 से संबंधित एफआईआर सार्वजनिक नहीं की जा सकती : HC – Dastak Times 

https://youtu.be/tsC5tcsg5wQ

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

[divider][/divider]

इस समारोह में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, चीफ ऑफ नेवल स्टाफ एडमिरल करमबीर सिंह, चीफ ऑफ द एयर स्टाफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और डिफेंस सेक्रेटरी डॉ. अजय कुमार के साथ अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button