स्पोर्ट्स

अब पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान भी होंगे बाबर आजम

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के शासक मंडल (बीओजी) की सोमवार को लाहौर में होने वाली मीटिंग में दो नए मेंबर्स को जगह मिल जाएगी. इसमें पाकिस्तान पुरुष टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और महिला टीम की कप्तान सना मीर के नाम शामिल हैं. वही बोर्ड विश्वसनीय सूत्र के अनुसार अध्यक्ष एहसान मनी बाबर आजम को नया टेस्ट कप्तान नियुक्त करने के लिए मंजूरी दे सकते है.

इसकी आधिकारिक घोषणा 11 नवंबर को हो सकती है जिसके साथ न्यूजीलैंड दौरे के लिए 35 सदस्यों की टीम (पाकिस्तान एवं पाकिस्तान ए) का पीसीबी ऐलान करेगा. जानकारी के अनुसार न्यूजीलैंड दौरे के लिए अजहर अली की जगह बाबर आजम को पाक टेस्ट टीम का कप्तान बनाना तय है.

पीसीबी के एक सूत्र के अनुसार बाबर ने भी इस बात के लिए अपनी मंजूरी दी है. पीसीबी सूत्र के अनुसार भारत में 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप को देखते हुए बाबर को तीनों फॉर्मेट में लंबी अवधि के लिए कप्तान बनाया गया है. अजहर हालांकि दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम के साथ रहेंगे. सूत्र ने ये बताया कि बाबर को कप्तान बनाने के पीछे ये तर्क है कि सर्वश्रेष्ठ प्लेयर को कप्तान बनाया जाए.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button