अब माइलेज से समझौता नही करना होगा, इन बाइक्स में मिलेगा 104 kmpl का माइलेज
लखनऊ: एक सस्ती सिटी कम्प्यूटर बाइक को केवल दो लक्ष्यों के साथ बनाया जाता है पहला पहला आरामदायक राइड और दूसरा अच्छा माइलेज। अधिकांश खरीदारों के लिए, माइलेज पहली प्राथमिकता होती है। शुक्र है कि भारत ऐसी बाइकों से भरा हुआ है, जो कम कीमत में अच्छा खासा माइलेज ऑफर करती हैं।
अगर आपकी दिनभर की रनिंग काफी ज्यादा है और माइलेज न सिर्फ आपकी प्राथमिकता है बल्कि जरूरत भी है, तो हमने 10 ऐसी मोटरसाइकिलों की लिस्ट तैयार की है, जिमने अच्छा-खासा माइलेज मिल जाता है।
रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 के सभी वैरिएंट की कीमत और कलर की डिटेल आई सामने इन मोटरसाइकिलों का नेतृत्व करती है बजाज CT110 है, जिसमें 104 kmpl (ARAI रेटेड) का माइलेज मिलता है। गौर करने वाली बात यह भी है कि यह सबसे सस्ती मोटरसाइकिल भी है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 50 हजार रुपए के लगभग है। ऐसे खरीदार, जो सस्ती मोटरसाइकिल ढूंढ रहे हैं, जिसे चलाने की लागत भी कम हो, उनके लिए CT110 एक शानदार विकल्प है।
दूसरे पायदान पर टीवीएस स्टार सिटी प्लस आती है और तीसरे पायदान पर बजाज प्लेटिना एच-गियर है। इन दोनों मोटरसाइकिलों में लगभग समान माइलेज मिलता है और इनकी कीमत भी समान है, टीवीएस कुछ पहलुओं में थोड़े आगे है। प्लेटिना एच-गियर में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है, जो इसकी टॉप स्पीड और हाइवे परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है।
उसके बाद, हमारे पास हीरो की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलें, सुपर स्प्लेंडर और स्प्लेंडर प्लस हैं। पहले वाली अधिक स्टाइलिश और आधुनिक बाइक है, जो युवाओं को ज्यादा पसंद आती है, जबकि बाद वाला मॉडल थोड़ा सिंपल है और मास ऑडियंस को टार्गेट करता है।
होंडा CD110 ड्रीम भारतीय बाजार के लिए ब्रांड की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है। यह अपने 110cc इंजन से 74 kmpl का काफी अच्छा माइलेज फिगर प्रदान करती है। इसके बाद टीवीएस रेडिऑन का नंबर आता है, जो 110 सीसी कम्यूटर बाइक भी है। अगले पायदान पर होंडा शाइन है, जिसमें भारत का सबसे स्मूद और मोस्ट रिफाइंड 125 सीसी इंजन है।
ये भी पढ़ें: सलमान खान तक पहुंचा कोरोना वायरस, पर्सनल ड्राइवर सहित 3 स्टाफ हुए…
हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट शहर की ट्रैफिक कंडीशन में अपने माइलेज बेहतर बनाने के लिए i3S (आइडियल स्टॉप-स्टार्ट) तकनीक का उपयोग करता है, और इसी लिए यह व्यस्त भारतीय शहरों के लिए एक शानदार कम्यूटर मोटरसाइकिल है।भारत में सबसे अधिक और बेहतरीन माइलेज देने वाली मोटरसाइकिलों की लिस्ट को हीरो पैशन प्रो समाप्त करती है। स्प्लेंडर प्लस की तरह, पैशन प्रो भी साधारण, नो-नॉनसेंस मोटरसाइकिल है, जिसमें एक बेहतरीन इंजन मिलता है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।