टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

अब थिएटर में खाना खाना होगा सस्ता, जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिए गए 4 बड़े फैसले

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 50वीं बैठक आज, मंगलवार से आयोजित की गई है। जिसमें सिनेमा हॉल में मिलने वाले खाने-पीने के सामान पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% करने पर सहमति बनी है. इसके अलावा विशेष दवाओं को भी छूट की इजाजत दी गई है. जीएसटी परिषद ने कैंसर की दवाओं पर आईजीएसटी हटाने को मंजूरी दे दी है।

साथ ही ऑनलाइन गेमिंग, हॉर्स रेसिंग पर जीएसटी दरें बढ़ाने पर भी सहमति बनी है. अब उनसे 18 फीसदी की जगह 28 फीसदी जीएसटी वसूला जाएगा. हालाँकि, गोवा ने ऑनलाइन गेमिंग पर दरें बढ़ाने का विरोध किया।

जीएसटी काउंसिल ने फिटमेंट कमेटी की सभी सिफारिशों को मंजूरी दे दी. काउंसिल ने जीएसटी ट्रिब्यूनल के गठन को मंजूरी दे दी है. साथ ही जीएसटी से जुड़े विवादों का जल्द से जल्द निपटारा किया जाएगा. महाराष्ट्र ने राज्य में 7 अपीलीय न्यायाधिकरणों की स्थापना की मांग की है। पहले चरण में 4 को मंजूरी मिलेगी, बाकी तीन को अगले चरण में हरी झंडी मिलेगी। जबकि पश्चिम बंगाल में दो अपीलीय न्यायाधिकरण का गठन किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button