टॉप न्यूज़व्यापार

अब SMS के जरिए भरें जीएसटी रिटर्न, जारी हुआ पांच अंकों वाला नंबर…

नई दिल्ली: सरकार ने निल जीएसटी कारोबारियों के लिए एसएमएस के जरिए जीएसटी रिटर्न भरने की व्यवस्था शुरू कर दी है। सरकार का दावा है कि इससे करीब 22 लाख रजिस्टर्ड जीएसटी टैक्सयपेयर्स को फायदा होगा। नई व्यवस्था में रिटर्न भरने के लिए कारोबारियों को 5 अंकों वाले 14409 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा। फिलहाल निल रिटर्न वालों को भी जीएसटीआर 3 बी जीएसटी पोर्टल के जरिये दाखिल करना होता है। रिटर्न नहीं भरने की स्थिति में इन कारोबारियों को लेट फीस झेलनी पड़ती है।

दरअसल अभी निल रिटर्न वालों को भी जीएसटीआर 3बी जीएसटी पोर्टल के जरिये दाखिल करना होता है। रिटर्न नहीं भरने की वजह से इन कारोबारियों पर भी लेट फीस लगती है। आने वाले दिनों में इन कारोबारियों का रिटर्न सुगमता से भरा जा सके और उनकी परेशानियों का अंत करने के मकसद से ही सरकार ये नई तकनीकी व्यवस्था लेकर आई है।

एसएमएस के जरिए ऐसे भरें रिटर्न

सेवा का फायदा लेने के लिए कारोबारियों को अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर एनआइल टाइप करना होगा फिर उन्हें स्पेस देकर अपना जीएसटी नंबर लिखना होगा साथ ही एक और स्पेस देते हुए 3 बी भी लिखना होगा। इस संदेश को 5 अंकों के विशेष नंबर पर भेजना होगा।संदेश भेजते ही कारोबारी के जीएसटी रजिस्ट्रेशन के दौरान रजिस्टर्ड किए गए मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड यानि ओटीपी आएगा। उसकी पुष्टि करते ही कारोबारी का रिटर्न दाखिल हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button