जब आपको अपने शरीर में किसी तरह की परेशानी का अहसास होता है तो आप डाॅक्टर के पास जाते हैं, महंगे-महंगे टेस्ट करवतो हैं। जिसमें आपके काफी सारे पैसे खर्च हो जाते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो बिना पैसे खर्च किए भी अपनी बीमारी का पता लगा सकते हैं। इसके लिए बस आपको एक चम्मच की आवश्यकता होगी। अब आप सोच रहे होंगे कि चम्मच के जरिए बीमारी का पता कैसे लगाएंगे, तो पढिए ये लेख-
सबसे पहले तो एक चम्मच लेकर उसके उभरे हुए भाग को जीभ पर रखें। इसके बाद इसे तब तक रगड़े जब तक लार न निकल आएं। इसके बाद इस चम्मच को किसी साफ पॉलिथिन पैकेट पैक करके लाइट के पास रख दें। इसके कलर चेंज होने पर पता चल जाएगा कि आपको कौन-सी बीमारी है।
1 मिनट बाद उस लार से मीठी गंध आने लगे तो आपको डायबिटीज की समस्या हो सकती है। अगर बिना समैल के चम्मच का कलर पीला हो जाता है तो यह थाइरॉयड का संकेत हो सकता है। चम्मच पर सफेद कलर की परत चढ़ना बॉडी में इंफेक्शन का संकेत होता है। इसपर बैंगनी परत चढ़ने पर आपको ब्लड सर्कुलेशन और हाई ब्लड प्रेशर से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है।
चम्मच की लार में से तेज गंध आने पर आपको संक्रमण, कैंसर और फेफड़ों से जुड़ी समस्या हो सकती है। चम्मच में से अमोनिया जैसी बदबू आने पर आपको किडनी फेल, दिल के रोग या लंग प्रॉब्लम का खतरा हो सकता है। ऐसे में आपको तुरंत चेकअप करवाना चाहिए। आपके किडनी से जुड़ी कोई बीमारी होने पर चम्मच पर नारंगी रंग की परत चढ़ जाएगी।