अब कियारा आडवाणी की फिल्म भी होगी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज, मेकर्स बना रहे हैं प्लान
नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्मों के सीधे रिलीज का सिलसिला चल पड़ा है। आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो अमेजन प्राइम पर 12 जून को रिलीज हो रही है। वहीं, विद्या बालन की शकुंतला को भी ओटीटी पर स्ट्रीम करने का ऐलान किया जा चुका है। अब खबर आ रही है कि कियारा आडवाणी की फिल्म इंदू की जवानी को भी डिजिटल रिलीज किया जाएगा।
पिंकविला को फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि कियारा की फिल्म इंदू की जवानी पूरी तरह से तैयार है। इसका पोस्ट-प्रोडक्शन का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। फिल्म को जून के पहले सप्ताह में रिलीज करने की प्लानिंग बनाई गई थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। ऐसे में अब निखिल आडवाणी ने फिल्म को ऑनलाइन रिलीज करने के लिए प्रदर्शकों से बात की है।
ट्रेड पंडितों ने बताया कि फिल्म निर्माताओं ने एक अच्छा निर्यण लिया है। यह फिल्म कम बजट के सथ बनकर तैयार हुई है। ऐसे में ऑनलाइन रिलीज कर इसकी लागत को आसानी से वसूला जा सकता है। फिलहाल निर्माता तीन बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के साथ बातचीत कर रहे हैं और जो भी उन्हें सबसे अच्छी कीमत देगा उसे फिल्म बेच दी जाएगी।
बता दें कि इंदू की जवानी के अलावा कियारा फिल्म भूल भुलैया 2 में नजर आएंगी। इसमें वह कार्तिक के साथ काम कर रही हैं। लखनऊ में फिल्म की शूटिंग चल रही थी, लेकिन कोरोना के चलते फिलहाल के लिए शूट रोक दिया गया है।