अब एमपीएल तीन साल के लिए टीम इंडिया का किट स्पॉन्सर
स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के खत्म होने के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर को एडिलेड ओवल में डे-नाइट टेस्ट मैच से होगी. इसके बाद टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसंबर से, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 7 जनवरी से और ब्रिस्बेन के गाबा में 15 जनवरी से होगा जबकि टेस्ट सीरीज से पहले लिमिटेड ओवर की सीरीज होगी.
इसी के पहले फैंटेसी गेम प्लेटफॉर्म मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) को अगले तीन वर्ष के लिए टीम इंडिया का स्पॉन्सर बनाया गया है.इस बारे में बीसीसीआई के शीर्ष परिषद के एक मेंबर के अनुसार बोर्ड की किट स्पॉन्सरशिप के लिए एमपीएल को अब नाइकी की जगह मिलेगी और शीर्ष परिषद ने टीम इंडिया (पुरुष, महिला, ए टीमें और अंडर-19 टीमें) के किट स्पॉन्सरशिप करार को परमिशन दी है.
ये भी पढ़े : भारत-ऑस्ट्रेलिया दौरा: वनडे, टी20 और टेस्ट मैचों की तारीखों का हुआ ऐलान
फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बीसीसीआई की मांग के अनुसार मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट और सिडनी में नए साल के टेस्ट मुकाबले के बीच एक सप्ताह का अंतर है. क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अनुसार 12 नवंबर को सिडनी रवाना होने के बाद टीम इंडिया सिडनी में क्वारंटाइन रहेगी.
वही इसके साथ टेस्ट सीरीज से पहले प्रैक्टिस मुकाबलों में भारत छह से आठ दिसंबर तक ड्रमोयन ओवल (न्यू साउथ वेल्स) में ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ और ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ सिडनी में ही 11 से 13 दिसंबर तक डे-नाइट मैच खेलेगा. जानकर के अनुसार मैच फीस नाइकी 88 लाख रुपये की जगह 65 लाख रुपये प्रति मैच देने वाली है.
वैसे नाइकी का 2016 से 2020 तक पांच वर्ष का करार था जिसके लिए उसने 30 करोड़ रुपये रॉयल्टी के साथ 370 करोड़ रुपये दिए थे. सूत्रों के अनुसार कोरोना काल में कोई भी नाइकी के बराबर धनराशि देने को तैयार नहीं था. एमपीएल से पहले प्यूमा और एडिडास को इस डील में शामिल किया गया था लेकिन दोनों की राशि में से एक तिहाई हिस्सा घटाने की मांग को मंजूरी नहीं मिल सकी थी जिससे दोनों होड़ से बाहर हो गए थे.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।