उत्तराखंड

अब सीएम धामी के साथ अधिकारी रोज सुबह सुनेंगे ‘राम भजन’

देहरादून (गौरव ममगाईं)। अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम लला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है। इसे लेकर देवभूमि उत्तराखंड भी राम लला की भक्ति में सराबौर है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक और बड़ी पहल करते हुए फैसला लिया है कि उनकी रोजाना होने वाली पहली बैठक की शुरुआत ‘राम आएंगे..’  भजन के साथ की जायेगी। सीएम धामी के साथ शासन के शीर्ष अधिकारी भी पूरा राम भजन सुनेंगे और इसके बाद ही बैठक शुरू होगी।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर एक वीडियो भी साझा किया है, जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि सीएम धामी, शासन के अधिकारियों के साथ ‘राम आएंगे..’ भजन सुन रहे हैं। सामने वॉल पर अधिकारियों के लिए बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई है, जिसमें भजन की प्रस्तुति दिखाई जा रही है। सीएम धामी ने कहा कि रोजाना होने वाली उच्च स्तरीय बैठक की शुरुआत राम भजन के साथ की जा रही है। माना जा रहा है कि सीएम धामी इस पहल को अन्य मंत्री व अधिकारियों के लिए भी लागू कर सकते हैं। क्योंकि, वैसे भी किसी काम की शुरुआत भगवान के नाम के साथ करना शुभ माना जाता है।

 बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद भी कारसेवकों की अयोध्या यात्रा से जुड़े रहे थे। इसलिए राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर वे खासे उत्सुक एवं भावुक नजर आते हैं। इसलिए उन्होंने इस ऐतिहासिक क्षण को खास बनाने के लिए उत्तराखंड में भी सरकारी कार्यक्रमों की थीम भगवान राम पर आधारित करने का फैसला लिया है।

Related Articles

Back to top button