स्पोर्ट्स डेस्क : कप्तान जो रूट (109 रन, 172 गेंद, 14 चौके) की शतकीय पारी व सैम कुर्रन (32 रन, 45 गेंद, 4 चौके) की पारी से इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में दूसरी पारी में 303 रन बनाये और भारत को जीत के लिए 208 रन का लक्ष्य मिला. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट पर 52 रन बनाये थे. रोहित और चेतेश्वर पुजारा 12-12 रन बनाकर खेल रहे थे.
वैसे अब भारत को अपनी दूसरी पारी में कल मैच के अंतिम दिन भारत को मैच जीतने के लिए 157 रन बनाने होंगे. दूसरी पारी में भारतीय ओपनर केएल राहुल और रोहित शर्मा ने सधी हुई शुरुआत की. 10 ओवर तक टिककर खेलने के बाद राहुल 26 रन बनाने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर जोस बटलर को कैच थमा बैठे.
इंग्लैंड की दूसरी पारी में बर्न्स को मो. सिराज ने आउट कर दिया. बर्न्स (18) का कैच ऋषभ पंत ने पकड़ा. बुमराह ने क्राउले को 6 रन पर पंत के हाथों कैच करवाया. लंच के बाद डॉम सिब्ले को बुमराह ने 28 के स्कोर पर आउट किया. बेयरस्टो ( 30) को सिराज ने आउट किया.डेनियल लारेंस को शार्दुल ठाकुर ने 25 रन पर आउट किया. जोस बटलर को शार्दुल ठाकुर ने आउट कर दिया और उन्होंने 17 रन बनाये.
154 गेंद पर 14 चौके से इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपना शतक पूरा किया. जो रूट का ये 21वां टेस्ट शतक था. रूट को 109 रन पर बुमराह ने आउट कर दिया. सैम कुर्रन (32) को भी बुमराह ने आउट कर दिया. दूसरी पारी में भारत की ओर से बुमराह ने पांच, सिराज व शार्दुल ने दो-दो और शमी को एक विकेट की सफलता मिली.
भारत को रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 97 रन की पार्टनरशिप की. इस पार्टनरशिप को रॉबिन्सन ने रोहित शर्मा को 36 रन पर आउट करके तोडा. पुजारा को एंडरसन 4 रन पर आउट किया, कप्तान कोहली एंडरसन की गेंद पर गोल्डन डक का शिकार हो गये.
उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 5 रन पर अपना विकेट गंवाया और रन आउट हो गये. ऋषभ पंत 25 के स्कोर पर ओली रॉबिन्सन और केएल राहुल को 84 रन पर जेम्स एंडरसन ने आउट किया. शार्दुल ठाकुर को एंडरसन ने बिना खाता खोले ही आउट किया. रवींद्र जडेजा ने अच्छी बल्लेबाजी की, 56 रन के स्कोर पर उन्हें ओली रॉबिन्सन ने बेयरस्टो के हाथों कैच आउट करवाया.
शमी को रॉबिन्सन ने 13 रन पर आउट किया. बुमराह ने अच्छे हाथ दिखाए और 28 रन बनाये. उनकी पारी का अंत रॉबिन्सन ने किया, सिराज 7 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने पांच, जेम्स एंडरसन को चार विकेट की सफलता मिली. मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने 183 रन बनाये थे, तो टीम इंडिया ने केएल राहुल और जडेजा की अर्धशतक से पहली पारी में 278 रन बनाये थे.