स्पोर्ट्स

अब सिर्फ इस टीम के रहमो करम पर प्लेऑफ में पहुंचेगी मुंबई इंडियंस, यहां समझिए यहां पूरा गणित

IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के प्लेऑफ के मुाकबले दिलचस्प हो चले हैं. पहले तीन टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है लेकिन चौथे नंबर के लिए 3 टीमें आपस में भिड़ रही है. गत विजेता मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) की प्लेऑफ में जगह बनाने को लेकर ये समीकरण सामने आ रहे हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने भी प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. फिलहाल डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस सातवें पायदान पर है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में पहुंचने के उसके सारे रास्ते बंद हो चुके हैं? अगर ऐसा सोच रहे हैं तो ठहरिये जरा पहले इस गणित को समझ लीजिए फिर अनुमान लगाइएगा. इस आर्टिकल से आपको पता चल जायेगा कि मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंच या बाहर हो सकता है.

आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस ने कुल 12 मैच खेले हैं, लीग मैच खेलने के लिए अभी भी 2 मुकाबले बचे हुए हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को 12 मैच में महज 5 में जीत मिली है जबकि सात में हार का सामना करना पड़ा है. यूएई का लेग मुंबई के लिए बेहद ही निराशाजनक रहा है. पिछले सीजन में टीम के स्टार खिलाड़ी रहे सूर्यकुमार यादव, इशान किशन से लेकर हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या खिलाड़ी खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं. इसका असर टीम के प्रदर्शन पर भी साफ नजर आ रहा है.

मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बचे हुए दोनों मैच को हर हाल में जीतना ही होगा.जीत के साथ ही दूसरे टीमों के प्रदर्शन पर करीबी नजर रखनी होगी. मुंबई राजस्थान को केकेआर के खिलाफ जीत की दुआ करेगी ताकि केकेआर लीग में 12 अंक तक ही सीमित रह जाए और मुंबई दोनों मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंच जाए. लेकिन एक भी हार का मतलब टीम प्लेऑफ से बाहर. एक मैच जीत और एक हार की स्थिति में मुंबई इंडियंस की खराब नेट रनरेट प्लेऑफ के रास्ते में आ जायेगा.

मुंबई इंडियंस के पास अभी दो मैच 5अक्टूबर और 8 अक्टूबर को क्रमशः राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है. पहले फेज में मुंबई दोनों ही टीम को हरा चुकी है. मुंबई इंडियंस अगर दोनों मैच जीत भी जाती है लेकिन केकेआर अपनी आखिरी मैच जीत राजस्थान को हरा देती है तो रोहित शर्मा की टीम बाहर हो जायेगी.

मुंबई और केकेआर के बीच नेट रनरेट इस फासले को बढ़ा रहा है दोनों के बीच रनरेट में .745 का अंतर है. नेट रन रेट में पछाड़ने के लिए दोनों मैच मुंबई बड़े अंतर से जीतती है या फिर केकेआर मैच हारती है तो टीम का प्लेऑफ का रास्ता खुल जायेगा. मुंबई के खाते में 10प्वॉइंट्स हैं औरअब वह 14 प्वॉइंट्स तक पहुंच सकता है. मुंबई का भविष्य पूरी तरीके से राजस्थान-केकेआर के मैच पर टीका है.

Related Articles

Back to top button