मध्य प्रदेशराज्य

अब मेडिकल college में आधी फीस देकर कर सकेंगे पढ़ाई, आदेश जारी

भोपाल : प्रदेश के निजी कालेजों की MD-MS की आधी सीटों पर इस सत्र से प्रदेश के सरकारी कालेजों के बराबर फीस भरकर PG की पढ़ाई कर सकेंगे। डीएमई द्वारा जारी आदेश के मुताबिक निजी कॉलेजों में एनआरआई की 15 फीसदी सीटों को छोड़ शेष 85 फीसदी सीटों में से आधी 42.5% पर सरकारी कॉलेजों के बराबर फीस ली जाएगी। वहीं शेष 42.5 फीसदी सीटों पर प्रवेश एवं शुल्क विनियामक समिति द्वारा निर्धारित वार्षिक फीस ही ली जाएगी।

सरकारी कालेजों के तीन साल के इस पीजी कोर्स में एक साल की फीस एक लाख 18 हजार रुपए होती है। जबकि निजी कालेजों में अलग- अलग विषयों के अनुसार सात लाख से लेकर 12 लाख रुपए प्रतिवर्ष तक लगते हैं।

Medical Counseling में फर्स्ट राउंड का कार्यक्रम
रजिस्ट्रेशन : 14 से 21 सितंबर तक।
सीटों का ब्यौरा जारी: 19 सितंबर
आपत्तियां ली जाएंगी : 20 सितंबर
सीटों का फाइनल ब्यौरा जारी: 21 सितंबर
च्वॉइस फिलिंग और सीट लॉकिंग : 24 से 26 सितंबर तक।
पहले चरण की सीट अलॉटमेंट रिजल्ट : 01 अक्टूबर
रिपोर्टिंग व ज्वॉइनिंग: 02 से 08 अक्टूबर तक।
प्रदेश में सात निजी कालेजों में हैं Medical के 636 सीटें
प्रदेश के सात निजी कालजों में एमडी-एमएस पाठ्यक्रम संचालित हो रहा है। इनमें 157 सीटें एनआरआइ कोटे की हैं। एनआरआइ सीटों को छोड़ बाकी में आधी सीटों पर प्रवेश एवं फीस विनियामक समिति द्वारा तय फीस और आधी में सरकारी कालेजोेंं के लिए तय फीस पर प्रवेश होंगे। सात सरकारी कालेजों में भी एमडी-एमएस होता है। इनमें आल इंडिया कोटा मिलाकर 878 सीटें हैं।

Related Articles

Back to top button