उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंगराजनीतिलखनऊ

उप्र में अब पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र चौधरी हुए कोरोना संक्रमित

लखनऊ। प्रदेश में अब एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बुधवार को पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

कैबिनेट मंत्री ने बुधवार को स्वयं इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड-19 का टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा निवेदन है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया वे स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं। पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने राजधानी में अपनी जांच कराई है और यहीं भर्ती हुए हैं।

कैबिनेट मंत्री ने इससे पहले मंगलवार को भी एक ट्वीट में कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा कि खतरा अभी टला नहीं है-ये जंग अभी भी जारी है।
आइये समझे अपनी-अपनी जिम्मेदारी। घर से बाहर जाते समय सावधानी रखनती है। लापरवाही बिलुकल नहीं चलेगी, मास्क और सेनेटाइजर हमेशा साथ रखना है।

अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और दो कोरोना संक्रमित कैबिनेट मंत्रियों चेतन चौहान और कमल रानी वरुण की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button