हमीरपुर : जिला भर के सामुदायिक अस्पतालों में भी अब अल्ट्रासाउंड की सुविधा मरीजों को मिलेगी। इसे शुरू करने के लिए रेडियोलॉजिस्टों के आदेश जारी हो गए हैं। ताजा आदेशों के सिविल अस्पतालों में ही अल्ट्रासाउंड सुविधा देने के लिए अलग-अलग दिन तय कर दिए गए हैं। जिला फर्क मरीजों को पहले हमीरपुर मुख्यालय स्थित डॉ राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर अल्ट्रासाउंड करवाने पड़ते थे जिस कारण उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता था या फिर उन्हें निजी अल्ट्रासाउंड केदो पर जाकर महंगे दामों पर अल्ट्रासाउंड करवाने पड़ते थे। वैसे यहां गौर करने वाली बात यह भी है काफी समय पहले हमीरपुर मेडिकल कॉलेज से रेडियोलॉजिस्ट को इन अलग-अलग केदो पर भेजा जाता था लेकिन काफी समय से कई केदो पर यह सुविधा पूरी तरह बंद पड़ गई थी।
सभी 6 हेल्थ ब्लाॅक मुख्यालयों के अस्पतालों में लोगों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए विशेष आदेश जारी हुए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गलोड़ में तैनात डा अनिल भारद्वाज हर मंगलवार को नागरिक अस्पताल टौणीदेवी में और वीरवार को नागरिक अस्पताल भोरंज में अपनी सेवाएं देंगे। सप्ताह के शेष दिन वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गलोड़ में ही उपलब्ध रहेंगे। नागरिक अस्पताल नादौन में तैनात डा मंदिरा कौशल हर बुधवार को नागरिक अस्पताल सुजानपुर में और हर शनिवार को नागरिक अस्पताल बड़सर में सेवाएं देंगी। सप्ताह के शेष दिन वह नागरिक अस्पताल नादौन में ही उपलब्ध रहेंगी।