टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

अब RBI ने इस बैंक पर लगाई पाबंदी, पैसे निकालने में होगी ग्राहकों को परेशानी, जानें पूरे डिटेल्स

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़ी बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बेंगलुरु स्थित शुश्रुति सौहार्द सहकारा बैंक नियमिता (Shushruti Souharda Sahakara Bank Niyamita) पर कई तरह की पाबंदियां लगाने का ऐलान किया। इससे कई लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हाल ही में RBI की तरफ से बैंक से पैसे निकालने की सीमा को लेकर कुछ लिमिटेशन तय कर दी गई है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि, अब बैंक बिना RBI की मंजूरी के लोन नहीं दे सकता और न ही जमा स्वीकार कर सकता है। बता दें कि, RBI ने लोन रिन्यूअल पर भी पाबंदी लगाई है। इसके साथ ही RBI ने बैंक से पैसा निकालने के लिए एक सीमा तय कर दी है। RBI ने कहा कि, अब ग्राहक अपने अकाउंट से 5 हजार रुपये से ज्यादा नहीं निकाल सकते हैं। RBI ने एक बयान में कहा, ‘सभी बचत खातों, चालू खातों या जमाकर्ताओं के किसी भी दूसरे खाते से कुल राशि में से 5,000 रुपये से ज्यादा की राशि निकालने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।’

RBI के मुताबिक, बैंक पर ये पाबंदियां अगले 6 महीने तक लागू रहेगी। बैंक को अपनी वित्तीय सेहत में सुधार आने तक इस लगाई गई पाबंदियों के साथ बैंकिंग बिजनेस करने की इजाजत दी गई है।

Related Articles

Back to top button