अब पोलैंड पर रूसी हमला! 2 नागरिकों की मौत- अमेरिकी राष्ट्रपति ने बुलाई Emergency बैठक
मॉस्को: रूस-यूक्रेन में जारी जंग के बीच अब पोलैंड में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। दरअसल एक रूसी मिसाइल के उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) सदस्य पोलैंड में गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दुनिया के 20 देशों के नेता शामिल हो रहे हैं। इस बीच पोलैंड की घटना को लेकर बाली में भी खासी हलचल है। इसके बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आज बुधवार को बदले हालात के बीच जी-7 के नेताओं के साथ इमरजेंसी मीटिंग भी की। वहीं पोलैंड ने रूसी राजदूत को मामले को लेकर तलब किया है।
पोलिश मीडिया ने बताया कि यूक्रेन के साथ लगती सीमा के पास एक गांव में एक मिसाइल के गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। मिसाइल ऐसे इलाके में गिरी जहां अनाज सुखाया जा रहा था। संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके नाटो सहयोगी पोलैंड में हुए विस्फोट की जांच कर रहे हैं।
इंडोनेशिया के बाली द्वीप में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, तुर्की, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं. इस बीच रूसी मिसाइल के नाटो के सदस्य देश पोलैंड की सीमा में गिरने के बाद अमेरिका समेत दुनिया कई देश अलर्ट हो गए हैं।