
नई दिल्ली: रोड सेफ्टी को और बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस बारे में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर जानकारी दी है।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कारों में 6 एयरबैग को अनिवार्य करने के लिए उन्होंने अधिसूचना के मसौदे को मंजूरी दे दी है। इससे सभी सेगमेंट की कारों में पैसेंजर की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। वहीं, कार की कीमत और वैरिएंट का इससे कोई लेना-देना नहीं होगा। गडकरी ट्वीट में आगे कहा कि ये फैसला M1 कैटेगरी की कारों के लिए किया गया है।
M1 कैटेगरी में 5 से 8-सीटर कारें शामिल होती हैं। इस तरह अब मिड-रेंज की भी सभी कारों में 6 एयरबैग अनिवार्य होंगे। इस नए फैसले के बाद कार में दो साइड एयर बैग और दो साइड करटेन भी लगेंगे जिससे कार में पीछे बैठे यात्रियों की भी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। बता दें कि, सरकार ने इससे पहले ड्राइवर सीट के लिए एयरबैग को अनिवार्य किया था, इस साल 1 जनवरी 2022 से सभी कारों में ड्राइवर के साथ-साथ को-पैसेंजर की सुरक्षा के लिए हर कार में दो एयरबैग अनिवार्य कर दिए गए हैं।



