अब धमकाने वाले मौलाना से फूल लेती दिखे SP-DM, शेखावत ने घेरा
बूंदी : नूपुर शर्मा के बयान के बाद आंख नोंचने और जुबान काटने जैसे भाषण देने वाले मौलाना मुफ्ती नदीम के साथ राजस्थान पुलिस की कुछ तस्वीरें अब चर्चा में गई हैं। कुछ दिनों पहले बूंदी में मौलाना मुफ्ती नदीम ने यह भड़काऊ भाषण दिया था। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इन तस्वीरों को ट्वीट किया है। गजेंद्र सिंह शेखावत ने इसके साथ ही राज्य की अशोक गहलोत सरकार और पुलिस-प्रशासन पर भी हमला बोला है।
दरअसल इस तस्वीर में बूंदी जिले के पुलिस अधीक्षक मौलाना मुफ्ती नदीम से बुके लेते नजर आ रहा हैं। इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए केंद्रीय मंत्री ने लिखा, ‘ऐसी तस्वीरों के बाद कैसे मान लें कि राजस्थान सरकार ने प्रशासन को तुष्टिकरण के काम में नहीं लगा रखा!
अज़मेर के धमकीबाज को पुलिस अफसर द्वारा सजा से बचने का तरीका सिखाया जा रहा था तो सरेआम मारने – काटने की घोषणा करने वाले बूंदी के धमकीबाज से कलेक्टर और एसपी का याराना दिख रहा है!’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ये फूल, ये बुके किस बात के लिए स्वीकारे जा रहे हैं? ये कौन सा सरहद पर बहादुरी दिखाकर लौटे हैं!!