उत्तराखंड

श्रीदेव सुमन विवि में अब छात्र पढ़ेंगे ‘रामचरितमानस’

देहरादून (गौरव ममगाईं)। उत्तराखंड में ग्रेजुएशन के छात्र अब कॉलेज में रामचरितमानस भी पढ़ेंगे। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की ओर से रामचरितमानस को ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम में शामिल करने का फैसला लिया गया है। संशोधित पाठ्यक्रम को बोर्ड ऑफ स्टीडज ने मंजूरी भी दे दी है। अब जल्द ही नये सेशन से रामचरितमानस भी पढ़ाई जाएगी।

 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रीदेव सुमन विवि को इस दिशा में कदम उठाने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद से ही विवि प्रशासन ने प्रयास शुरू कर दिए थे। यह पाठ्यक्रम श्रीदेव सुमन विवि के अधीन आने वाले समस्त कॉलेजों में लागू होगा। सीएम धामी का कहना है कि प्रभु श्रीराम सबके आराध्य हैं। प्रभु ने जीवन में मर्यादा व सेवा भाव के उच्च आदर्श स्थापित किए हैं, जो छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत होगा। माना जा रहा है कि इसके बाद धामी सरकार दून विश्वविद्यालय में भी इसकी शुरुआत कर सकती है।

Related Articles

Back to top button