अब अनंतनाग में मिला गैर-स्थानीय नागरिक का शव, सिर पर मिले गहरे घाव के निशान
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंक के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. राजौरी और पुंछ में सेना के साथ जारी एनकाउंटर (Encounter) का आज 12वां दिन है. दरअसल, इस ऑपरेशन को जम्मू कश्मीर के पुंछ में 11 अक्टूबर को शुरू किया गया था. वहीं इस बीच प्रदेश में गैर-स्थानीय (Non-Local) लोगों की हत्याओं का मामला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. मिली जानकारी के अनुसार आज अनंतनाग में जंगलमंड के श्मशान घाट बिलाल कॉलोनी इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में एक गैर-स्थानीय नागरिक का शव मिला है. शव के बारे में पूछे जाने पर अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. उन्होंने कहा कि शव के सिर में घाव देखा जा सकता है. हालांकि उन्होंने फिलहाल किसी तरह की गोली लगने से मौत होने की संभावना से इनकार कर दिया है. वहीं मामले की जांच की जा रही है.
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में सेना के जोर-शोर से शुरू किए गए एंटी-टेरर ऑपरेशन्स से बौखलाए आतंकी एक के बाद एक गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाते जा रहे हैं. वहीं पुलिस ने भी लोगों से पुंछ जिले के वन क्षेत्र की ओर नहीं जाने को लेकर आगाह किया है. पुलिस ने पुंछ के बहतधुरियन इलाके की मस्जिदों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए लोगों से अपील की कि वे जंगल की ओर न जाएं और अपने पशुओं को अपने परिसर के अंदर रखें. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “ये घोषणाएं तब की गईं हैं, जब कुछ लोगों को इलाके में चल रही मुठभेड़ के बीच पशुओं के साथ जंगल की ओर बढ़ते देखा गया.”
मालूम हो कि दो दिन पहले यानी बुधवार को सुरक्षाबलों (Security Forces) ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के दो कमांडर और चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया था. ये वही आतंकी थे जो हाल ही में हुए प्रवासी मजदूरों की हत्या में शामिल थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शोपियां के दरगड़ में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए, जबकि दो आतंकवादी कुलगाम जिले में मुठभेड़ में मारे गए. एक अधिकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ युद्ध स्तर पर ऑपरेशन जारी है. उन्होंने बताया कि अब तक 15 आतंकवादी मारे जा चुके हैं.