अब रेगिस्तानी जमीन भी कापी, आया 5.6 तीव्रता का भूकंप
तेहरान : अब ईरान में बुधवार भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई, हालांकि इसमें जानमाल की कोई खबर नहीं है। मीडिया खबरों के अनुसार बुधवार को दक्षिणी ईरान में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। यह जानकारी देते हुए यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.6 रही। दक्षिणी ईरान के साथ-साथ संयुक्त अरब अमीरात में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
वहीं ईरानी राज्य टीवी ने बताया कि भूकंप के झटके महसूस करने के बाद राहत व बचाव कार्यों के लिए रेस्क्यू टीमों को भेजा गया। हालांकि, उन्होंने कहा कि भूकंप से कोई हताहत नहीं हुआ है। EMSC के अनुसार, भूकंप की गहराई 10 किमी थी और संयुक्त अरब अमीरात में रास अल खैमाह शहर के उत्तर-पश्चिम में लगभग 88 किमी की दूरी पर इसका केंद्र था।
इससे एक सप्ताह पहले तुर्किए के एक शहर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी से हवाले से दी गई जानकारी के मुताबिक, तुर्की के अंकारा से 186 किमी पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। भूकंप से 50 लोग घायल हो गए और कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचा था।
आपको बता दें कि ईरान दुनिया के उन गिने-चुने देशों में शामिल है, जो भूकंपों से सबसे ज्यादा प्रभावित रहते हैं। इस देश के नीचे इतने ज्यादा सीस्मिक फाल्ट्स हैं, जो पूरे देश का 90 फीसदी इलाका घेर लेते हैं। साल 2013 में आए भूकंप से 40 साल पहले इतना खतरनाक भूकंप आया था। ईरान की जमीन के नीचे कई टेक्टोनिक प्लेटों का जमावड़ा है।