उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्यलखनऊ

अब बुंदेलखंड के नौजवानों को नहीं रहना पड़ेगा कुंवारा, क्योंकि हमारी सरकार ने पानी की समस्या का हल कर दिया : सीएम योगी

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी रैली को संबाेधित किया। उन्होंने कहा, बुंदेलखंड में पानी की समस्या के कारण कई युवक शादी के बिना रह जाते थे क्योंकि कोई अपनी कन्या की शादी बुंदेलखंड में नहीं करना चाहता था, लेकिन अब यहां किसी नौजवान को कुंवारा नहीं रहना पड़ेगा। हर घर नल की योजना से पानी की समस्या का हल कर दिया गया है।

आज कोई राह चलते किसी राहगीर, व्यापारी या किसी बेटी पर तमंचा तानने का दुसाहस कर पाएगा? लेकिन ये दुसाहस 2017 के पहले होता था। क्योंकि नाम समाजवादी, काम तमंचावादी और सोच परिवारवादी थी उनसे आप कोई उम्मीद नहीं कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button